बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में स्पेशल गेस्ट कुछ खास थे।
जिन्होंने भरे मंच पर सलमान खान के लिए दुल्हन ढूंढने की बात बोल दी।
जवाब में सलमान खान ने भी बाबा जी को दिया ऐसा जवाब अब हो रहा है वीडियो वायरल।
बाबा अनिरुद्ध आचार्य जी जब कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि उनकी शादी हो गई है तब वह बताते हैं कि अभी वह कुंवारे हैं
इसी बात पर बाबा ने कहा तब तो उन्हें दो लड़कियां देखनी पड़ेगी एक उनके लिए और एक सलमान खान के लिए।
जवाब में बाबा जी ने कहा कि वो ऐसी लड़की दूंढेंगे जो भागेगी नही! इधर सलमान बोले " हमें भगौड़ी चाहिए।"
सलमान खान के इस मजाकिया जवाब से सब हसने लगे